
।। नर्मदे हर।।
* आर्यभट्ट अस्ट्रोनामी पार्क*
🔥दि. 26 अक्टूबर 2023🔥
शालिवाहन शके -1945
संवत्सर – शोभन
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – हेमन्त
मास – अश्विन
पक्ष – शुक्ल
सुर्योदय – 06.15 नागपुर
सुर्यास्त – 17.40 नागपुर
तिथी – द्वादशी ( 09.44 तक बादमें त्रयोदशी )
वार – गुरुवार
नक्षत्र – पुर्वा भाद्रपदा ( 11.26 तक बादमें उत्तरा भाद्रपदा )
योग – धृव ( 08.49 तक बादमें व्याघात )
करण – बालव ( 09.44 तक बादमें कौलव )

💢 दिन विषेश 💢
सभी कार्यों के लिए शुभ दिन है
💥आज़ का ग्रह गोचर💥
1 चंद्र – मीन ( अहोरात्र )
2 सुर्य – तुला
3 मंगल – तुला
4 बुध – तुला
5 गुरू – मेष
6 शुक्र – सिंह
7 शनि – कुंभ
8 राहु – मेष
9 केतु – तुला
10 हर्षल – मेष
11 नेपच्यून – मीन
12 प्ल्युटो – मकर
विशेष
इस बृहस्पती कवच स्तोत्रका पठण करे. “ॐ बृं बृहस्पतये नमः” अथवा
ॐ देवानांच ऋषीणांच गुरुं कांचनसन्निभम् ।
बुद्धिभूतं त्रिलोकेशं तं नमामि बृहस्पतिम् ॥
इस मंत्राका कम से कम 108 बार जप करे. अपने सद्गगुरु को मीठे हलवे का भोग लगावे.पाणी मे हल्दी डालकर स्नान करे. सत्पात्री व्यक्तिको शक्कर दान करे. घरसे बाहर निकलते समय दही एवं दही के पदार्थ खाकर नीकलने पर ग्रहो की अनुकुलता बनी रहेंगी.
** आज के दिन कुन्द्रु की सब्जी एवं पदार्थ न खावे.
** आज के दिन पिले रंग के वस्त्र धारण करे.
विषेश मुहुर्त–>>
लाभ मुहूर्त–दोपहर 12.15 से दोपहर 01.45 तक
अमृत मुहूर्त– दोपहर 01.45 से दोपहर 03.15 तक
राहु काल – 13.30 से 15.00 तक
🌎 आज का आपका राशिफल 🌎
🐏मेष राशि- ( ARIES )
( जन्माक्षर – चु,चे, चो, ला,ली, लु,ले,लो,आ)
🌞अश्वनी (4),🌞भरणी(4),🌞कृतिका(1)
आप अपने अधिक प्रेमी और देखभाल और संवेदनशील पक्ष को प्रकट कर सकते हैं जो आपने हमेशा छुपा कर रखा है। यह आपको परिवार में बच्चों के साथ-साथ अन्य लोगों का प्रिय बनाएगा।आज आपका दिन बहुत अच्छा होगा। सामाजिक स्तर पर आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी।
🐂 वृषभ राशि- ( TAURUS )
( जन्माक्षर – ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो)
🌞कृतिका(3),🌞रोहिणी(4),🌞मृगशिरा(2)
आज आप सक्रिय और तीव्र रूप से सजीव रहेंगे। आप उदार और सबसे समझदार भी होंगे।
आज आशाजनक दिन नहीं है। आपको नौकरी में दबाव और आपकी स्वयं की कल्पनाओं के कारण रचे गए मानसिक तनाव का भी सामना करना पड़ेगा।
👫 मिथुन राशि-( GEMINI )
( जन्माक्षर -का,की,कु,घ,ङ,,छ,के,को,हा)
🌞मृगशिरा(2)🌞आर्द्रा(4),🌞पुनर्वसु(3)
आपका मजाकिया स्वभाव आपको मित्रों और दूसरे लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय बनाता है जिनसे आप आज मिलते हैं। यह उन लोगों को भी उत्साहित करेगा जिनके साथ आप कार्य करते हैं।
यदि आप अपने स्वयं के भ्रमों और कल्पनाओं में उलझे रहना जारी रखते हैं तो आपकी उदारता या आपकी गरमाहट आपकी सहायता नहीं करेगी। आपका अलग रहना केवल आपके निकट संबंधियों को क्रोधित करेगा।
🦀 कर्क राशि-( CANCER )
( जन्माक्षर ही,हू,हे,हो,डा,डी डू,डे,डो,)
🌞पुनर्वसु(1)🌞पुष्य(4)🌞अश्लेषा(4)
आजका दिन आपके लिये भाग्यशाली है। नक्षत्र आपके लिये अत्यंत अनुकूल दिखाई देता है। सकारात्मक विचार करने से आप सकारात्मक ऊर्जा पाएंगे जिससे आप अपने मकसद तक पहुंच सकेंगे।आप एक उच्च तार्किक विचार वाले व्यक्ति के रूप में जाने जाते हैं । आज आपके परिज्ञान, दृष्टिकोण तथा राय की बहुत प्रशंसा होगी। लोग आपसे सलाह लेने भी आ सकते हैं।
🐆 सिंह राशि-( LEO )
( जन्माक्षर -मा,मी,मू,में,मो,टा,टी,टू,टे,)
🌞मघा(4)🌞पूर्वा.फा.(4)🌞उ.फाल्गुनी(1)
आप उन लोगों की प्रशंसा करते हैं जो रचनात्मक विचारों के प्रति खुले हैं और उनका स्वागत करते हैं। यह आपको ऐसे लोगों के माध्यम से कोई नया कार्य प्राप्त करने के लिए सहायता करेगा। यह आपका स्थिर भविष्य सुनिश्चित करेगा।आप अपने रिश्तेदारी में वफ़ादार एवं प्रतिबद्ध होने के कारण दुसरे लोग आप पर निर्भर रहते है और आपसे मदद की अपेक्षा रखते है। ऐसा करते वक्त आप अपने विवेक में रहते है।
👩🦰 कन्या राशि-( VIRGO )
( जन्माक्षर – टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठ,पे,पो,)
🌞उ.फा(3)हस्त(4)🌞चित्रा(2)
संभवत: आप किसी ऐसे व्यक्ति की ओर खिंच सकते हैं जिसमें आपकों पूर्व में कभी भी रुचि नहीं थी। यह बदलाव आपके जीवन में कई अन्य सकारात्मक बदलावों की भी घोषणा कर सकता है।
आपके जीवनसाथी की आँखो में प्यार और खुशी देखकर आपको खुशी एवं शांति मिलेगी। आपको खुश रखना उनके लिये आनंद की बात होगी।
⚖️ तुला राशि-( LIBRA )
( जन्माक्षर – रा,री,रु,रे,रो,ता,ती,तू,ते,)
🌞चित्रा(2)🌞स्वाती(4)🌞विशाखा(3)
आप सुंदरता और शांति के प्रति आकर्षित हो सकते हैं। आज आप स्वयं को एक शांतपूर्ण वातावरण में आराम करते हुए पाएँगे।आज घर पर या काम पर आपसे की गयी मांगो को लेकर थकावट महसूस कर सकते हैं। आपको कुछ समय इससे बाहर निकलकर सोचना होगा और काम के लिये योजना बनानी होगी। जैसे की आप जानते है, आप मुश्किल तरीके से काम करते हैं।
🦂 वृश्चिक राशि-( SCORPIO )
( जन्माक्षर – तो,ना,नी,नू,ने,नो,या,यी,यू,)
🌞विशाखा(1)🌞अनुराधा(4)🌞ज्येष्ठा( 4)
जीवन के सुंदर पक्षों की आपकी प्रशंसा, जैसे सुंदरता और एकरूपता आपके कोमल पक्ष को प्रकट करेगी।आपके विचार एवं सुझाव अपने तक ही सिमित रखें। प्रयास करने या लोगों के सामने प्रस्तुत करने से पहले पूर्ण विचार करें। आपकी कल्पना के लिये आपकी सराहना हो सकती है परंतु इसके लिये थोड़ा समय लगेगा।
🏹 धनु राशि-( SAGITTARIUS )
( जन्माक्षर – ये,यो,भा,भी,भू,ध,फ,ढ,भे,)
🌞मूल(4)🌞पूर्वा.आषाढ(4)🌞उ.षा(1)
आज आप जिन लोगों से मिलेंगे उनके लिए आप एक प्रेरणा होंगे। आपकी फुर्तीली ऊर्जा और आपके चारों ओर प्रेम तथा सुंदरता उन्हें प्रोत्साहित करती है।
आपको नुकसान पहुँचाने का कारण बने व्यक्ति पर दया दिखाना या उसे माफ करना आपके लिये आज मुश्किल होगा। ऐसा करने हेतू अत्यधिक समझ की आवश्यकता होती है। परंतु हर व्यक्ति के बारें मे सहानुभूति रखने की आपकी क्षमता आपको ऐसे व्यक्ति को माफ करने में सहायता करेगी।
🐊 मकर राशि-( CAPRICORN )
( जन्माक्षर – भो,जा,जी,खी, खू,खे, खो,गा,गी,)
🌞उ.षा(3)🌞श्रवण(4)🌞धनिष्ठा(2)
आप एकबार पुन: दीर्घकालिक स्वप्न पर कार्य करने का प्रयास कर सकते हैं। कभी भी देरी नहीं है। वास्तव में, आपको अपने सपनों को पहले की अपेक्षा पूरा करना अधिक आसान हो सकता है।पिता का एकमात्र उत्तरदायित्व केवल अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करना नहीं है । उनको अपने बच्चों के साथ भी कुछ समय व्यतीत करना होगा, अन्यथा बच्चे बड़े होते समय उनसे भावनात्मक रूप से दूर हो सकते हैं।
🏺 कुम्भ राशि-( AQUARIUS )
( जन्माक्षर – गु,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,दा,) 🌞धनिष्ठा(2)🌞शतभिषा(4)🌞पू.भाद्र(3)
यद्यपि आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जो दूसरों के साथ को पसंद कर सकते हैं, आज आप स्वयं के स्वप्न संसार में हो सकते हैं। आप अकेलेपन की भी तलाश कर सकते हैं और स्वयं से खुश रह सकते हैं।आज आपकी पत्नी या पति आपसे सहमत नही होने की संभावना है। आपने जिसका त्याग कर दिया है उस पर बने रहने की इच्छा आपके जीवनसाथी की हो सकती है। आप हमेशा जीत नही सकते यह आपके जीवनसाथी को समझाने की कोशिश करें। कई बार ऐसे प्रसंग आते है जहाँ आपको हार माननी पड़ती है।
🦈 मीन राशि-( PISCES )
( जन्माक्षर – दी, दू,थ,झ,ञ,दे,दो,चा,फची,)
🌞पू.भाद्र(1)🌞उ.भाद्रपद(4)🌞रेवती(4)
आप अपने घर में कोई बदलाव लाना चाहते हैं तो आपको अपने जीवनसाथी की राय लेकर उनसे चर्चा करने की सलाह दी जाती है। अन्यथा गलतफ़हमी हो सकती है जिसे बाद में सुलझाना मुश्किल होगा।यदि अपने किसी के साथ कुछ गलत किया है, तो हमेशा अपनी गलती मानकर माफी मांगना ही बेहतर होगा । आज आपके पश्चाताप को समझा जाएगा और आप माफ किए जाएँगे।
सबका मंगल हो
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
सौजन्य:
देवेन्द्र भरतराव डायरे
धरमपेठ, नागपुर
मोब. 9823260614
www.aryabhattpark.com