
स्वदेशी, आत्मनिर्भरता और लोकल के लिए वोकल का संदेश लेकर निकलेगी यात्रा
नई दिल्ली : देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के स्वदेशी, स्वावलंबन, आत्मनिर्भर भारत और लोकल के लिए वोकल के आह्वान को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट), नई दिल्ली और स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में “स्वदेशी स्वावलंबन संकल्प रथ यात्रा” 15 नवम्बर से पूरे देश में प्रारंभ की जा रही है।
इस रथ यात्रा का प्रथम चरण नागपुर (विदर्भ) से प्रारंभ होगा। यह यात्रा धंतोली स्थित गोरक्षण सभा के प्रांगण से सुबह 11 बजे शुभारंभ होगी।
यात्रा का शुभारंभ दिल्ली चांदनी चौक के सांसद एवं कैट के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल, कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी. सी. भारतीय, श्री विपुल त्यागी तथा स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह-संयोजक श्री सतीश जी कप्तान खत्री द्वारा संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर किया जाएगा।
श्री बी. सी. भारतीय ने बताया कि यह यात्रा स्वदेशी के महत्व, आत्मनिर्भरता की भावना और स्थानीय उत्पादों के उपयोग के प्रति देशवासियों को जागरूक करने का एक विशाल जनांदोलन बनेगी। उन्होंने कहा कि “स्वदेशी अपनाना न केवल आर्थिक सशक्तिकरण का माध्यम है, बल्कि यह राष्ट्र की आत्मा को सशक्त बनाने का संकल्प भी है।”
सांसद श्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि स्वदेशी केवल एक आर्थिक आंदोलन नहीं बल्कि यह एक राष्ट्रीय पुनर्जागरण का मार्ग है। उन्होंने देश में व्यापक स्तर पर स्वदेशी आंदोलन शुरू करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि भारत को अपने व्यापार, उद्योग, शिक्षा और उपभोग के हर क्षेत्र में स्वदेशी सिद्धांतों को प्राथमिकता देनी चाहिए। यह न केवल देश की आर्थिक आत्मनिर्भरता को बल देगा, बल्कि वैश्विक प्रतिस्पर्धा में भारत को एक सशक्त और सम्मानजनक स्थान प्रदान करेगा।**

यह यात्रा विदर्भ, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से गुजरेगी। यात्रा के दौरान व्यापारी, स्वदेशी कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक बड़े उत्साह के साथ इसमें भाग लेंगे। यात्रा के मार्ग में आने वाले हर जिले में स्वदेशी जागरण मंच और कैट से जुड़े व्यापारी इसका स्वागत करेंगे और इसे आगे बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
प्रत्येक दिन यह यात्रा 4 से 5 गांवों में पहुंचेगी। जहां-जहां रथ पहुंचेगा, वहां स्थानीय विधायक या प्रमुख हस्ती झंडी दिखाकर स्वागत करेंगे। रथ के साथ एलईडी प्रोजेक्टर, माइक पर स्वदेशी गीत और नारे, संकल्प पत्र तथा व्यापारी हित संबंधी पत्रक वितरित किए जाएंगे, जिससे स्वदेशी के प्रति जागरूकता और आत्मनिर्भरता की भावना मजबूत हो।
रथ के साथ व्यापारी प्रतिदिन यात्रा में सहयोग करेंगे। जहां रथ रात्रि विश्राम करेगा, वहां के व्यापारी उसकी व्यवस्था करेंगे। अगले दिन नए व्यापारी रथ को आगे बढ़ाएंगे, जिससे यह यात्रा एक विशाल सामूहिक प्रयास का प्रतीक बनेगी।
यात्रा को सुचारू रूप से चलाने हेतु हर जिले को जिम्मेदारी दी गई है। स्थानीय स्तर पर स्वदेशी जागरण मंच के प्रतिनिधि और व्यापारी संगठन मिलकर यात्रा की व्यवस्था, स्वागत और मार्गदर्शन का कार्य करेंगे।
रथ यात्रा से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए मध्य प्रदेश और विदर्भ क्षेत्र में श्री राजीव खंडेलवाल तथा छत्तीसगढ़ में श्री अमर परवानी से संपर्क किया जा सकता है।
यह यात्रा देशभर में स्वदेशी विचारधारा के प्रसार, स्थानीय व्यापार के संवर्धन और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम सिद्ध होगी।
इस यात्रा को सफल बनाने के लिए लौंडे ज्वेलर्स के राजेश लौंडे का विशेष सहयोग रहा. स्वदेशी जागरण मंच से राष्ट्रीय सहसंयोजक अजय पतकी, पुरुषोत्तम गुरव, धनंजय भिड़े, प्रवीण मसे साथ में टिम कैट नागपुर के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता सचिन विनोद गुप्ता संगठन मंत्री गोविंद पटेल किशोर धारा शिवकर प्रभाकर देशमुख रविंद्र जैन नागविजाप चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सभी पदाधिकारी अध्यक्ष फारूक अंबानी, स्वप्निल अहिरकर, सचिन पुनियानी, हुसैन अजानी
B C BHARTIA
National President
Confederation of all India Traders,
New Delhi















