
सांसद प्रवीण खंडेलवालने नागपुरमे किया “स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा” का शुभारंभ
नागपूर (Nagpur) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने हेतु आज नागपुर से “स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा” का शुभारंभ हुआ। यह यात्रा देशी उत्पादों के प्रचार-प्रसार, स्थानीय उद्यमिता को प्रोत्साहन और जनजागरण के उद्देश्य से प्रारंभ की गई है।
इस रथ यात्रा का उद्घाटन समारोह शनिवारको मुख्य उद्घाटक कैट के वरिष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. सी भरतीया, महामंत्री एवं दिल्ली के सांसद श्री प्रवीणजी खंडेलवाल, स्वदेशी जागरण मंचके राष्ट्रीय सहसंयोजक सतीश कुमार, राष्ट्रीय सहसंयोजक अजयजी पत्की, मुख्य अतिथि राजीव जी खंडेलवाल, अजय परनाणी, विपुलजी त्यागी, तथा नगर के प्रमुख सामाजिक संगठनों, उद्यमियों, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ एवं रथ यात्रा की पहली जंगी सभा सीताबर्डी, हेरिटेज दरवाजे के पास संपन्न हुई. इस सभा को दिल्ली से आए राष्ट्रीय नेताओने संबोधित किया. इस सभामे नागरिकोंको संबोधित करते हुए सांसद प्रवीण खंडेलवाल इन्होने स्वदेशी का मोदी जी का संदेश भारत वर्ष मे पहुचानेका संकल्प उजागर किया. बी. सी. भरतीयाजी इन्होने इस यात्रा का उद्देश बताते हुए उभे सफर करानेमे सहयोग देने का आवाहन किया.
यात्रा का उद्देश्य और मार्ग
– यह रथ यात्रा प्रतिदिन 4–5 जिलों में भ्रमण करेगी
– स्थानीय युवाओं, महिला समूहों, कारीगरों और उद्यमियों से संवाद करेगी
– स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी, जागरूकता सभा और प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे
– यात्रा का उद्देश्य है – “हर घर स्वदेशी, हर मन स्वावलंबी” का संदेश फैलाना
यात्रा के संयोजक नागपुर टीम कैट ने बताया कि यह अभियान केवल एक यात्रा नहीं, बल्कि एक जन-आंदोलन है जो भारत को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम है।
















