एनसीपी के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या
एनसीपी अजित पवार गुट के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाबा सिद्दीकी को तीन गोली लगी थी, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर बांद्रा खेरवाड़ी सिगनल के पास उनपर गोलीबारी हुई थी. वहीं अब बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है.
बाबा सिद्दीकी के घर के बाहर पुलिस की तैनात
उनके घर के बाहर पुलिस का घेरा लगा दिया गया है. कूपर अस्पताल में शव परीक्षण किया जाएगा। खबर है कि उसके बाद उनका पार्थिव शरीर उनके आवास पर पहुंचेगा और बड़ी कब्रिस्तान मरीन लाइन्स में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
बड़ी कब्रिस्तान मरीन लाइन्स में अंतिम संस्कार किया जाएगा
मुंबई क्राइम ब्रांच के मुताबिक, पूछताछ में आरोपियों ने बिश्नोई गैंग से जुड़े होने का होने दावा किया है. आरोपी पिछले 25-30 दिनों से उस इलाके की रेकी कर रहे थे. तीनों आरोपी घटना से पहले ऑटो रिक्शा से बांद्रा ईस्ट (जहां पर गोली चलाई गई) पहुंचे थे. सूत्रों ने बताया कि बाबा सिद्धकी पर गोली चलाने से पहले तीनों कुछ देर तक उनका वहीं इंतजार कर रहे थे.
पुलिस को शक है कि आरोपियों को कोई और भी सारी जानकारी मुहैया करवा रहा था. गिरफ्तार दोनों आरोपियों के नाम करनैल सिंह (हरियाणा) और धर्मराज कश्यप (उत्तर प्रदेश) है. बता दें शूटर्स ने सिद्दीकी पर छह राउंड फायरिंग की, जिसमें तीन गोलियां उन्हें लगीं. जिनमें से दो सीने में लगी और एक गोली शरीर के दूसरे हिस्से में लगी. मुंबई पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीने में गोली लगने से बाबा सिद्दीकी की मौत हो गई.
राष्ट्रवादी अजित पवार गटाच्या आमदाराची हत्या
मुंबईतील वांद्रे परिसरात राष्ट्रवादी अजित पवार गटाचे आमदार बाबा सिद्दीकी यांच्यावर तीन राऊंड गोळीबार करण्यात आला. या गोळीबारात सिद्दीकी जखमी झाले होते. बाबा सिद्दीकी यांना जवळच्या लीलावती रुग्णालयात दाखल करण्यात आलं होतं. पण डॉक्टरांनी त्यांना तपासून मृत घोषित केलं आहे. गोळीबार कोणी केला याची अद्याप पुष्टी झालेली नाही. झिशान सिद्दिकी यांच्या कार्यालयासमोर बाबा सिद्दिकी यांच्यावर तीन व्यक्तींनी गोळीबार केला. मुंबईच्या बांद्रा पूर्वेत खैर नगर परिसरात ही घटना घडली आहे. घटनास्थळी निर्मलनगर पोलीस पोहोचले असून तपास करत आहेत.
Big Breaking News: NCP leader #BabaSiddique has been injured and hospitalised after being shot by unidentified persons in Mumbai, as per police reports. Investigation is ongoing to identify the culprits