वेकोलि द्वारा सीएसआर अंतर्गत की गई नदी की सफ़ाई

0
वेकोलि द्वारा सीएसआर अंतर्गत की गई नदी की सफ़ाई

वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) ने अपनी एक महत्वपूर्ण सीएसआर (CSR) पहल के अंतर्गत चंद्रपुर स्थित इरई नदी की गाद निकासी एवं सफाई कार्य हेतु ₹2.00 करोड़ की राशि स्वीकृत की है।

चंद्रपुर[Chandrapur] जिला प्रशासन ने 25 अप्रैल से 10 जून 2025 तक एक विशेष अभियान की शुरुआत की थी, जिसका उद्देश्य चंद्रपुर शहर से लेकर वर्धा[Wardha] नदी संगम तक की इरई नदी की गाद सफाई करना था। इस पहल के मुख्य उद्देश्य मानसून के दौरान आने वाली बाढ़ को रोकना, स्वच्छता में सुधार लाना और जल-जमाव व प्रदूषण से उत्पन्न गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य संकटों को कम करना है।

वेकोलि की खदानें इरई नदी के करीब स्थित हैं। अतः वेकोलि ने चंद्रपुर के जिलाधिकारी द्वारा किए गए अनुरोध पर तुरंत सकारात्मक प्रतिक्रिया दी तथा दिनांक 09.06.2025 को चंद्रपुर के नियोजन भवन में आयोजित एक समारोह में इस कार्य हेतु समझौता ज्ञापन (MoU) किया।

यह समझौता वेकोलि की ओर से चंद्रपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री हर्षद दातार तथा चंद्रपुर नगर निगम की ओर से आयुक्त श्री विपिन पालीवाल द्वारा हस्ताक्षरित किया गया।

इस अवसर पर अनेक विशिष्ट जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति रही, जिनमें श्री विनय गौड़ा जी.सी. (जिलाधिकारी), श्री पुलकित सिंह (मुख्य कार्यकारी अधिकारी, चंद्रपुर जिला परिषद), श्री सुधर्शन मुम्मका (पुलिस अधीक्षक, चंद्रपुर), प्रो. (डॉ.) अशोक जनाबाई रामाजी उइके (पालक मंत्री, चंद्रपुर), श्रीमती प्रतिभा सुरेश धनोरकर (सांसद, चंद्रपुर), डॉ. किरसन नामदेव (सांसद, गढ़चिरोली–चिमूर), श्री विजय नामदेवराव वडेट्टीवार (नेता विपक्ष, महाराष्ट्र), तथा विधायकगण – श्री कीर्तिकुमार मितेश भांगड़िया, श्री किशोर जोर्गेवार, श्री सुभाष धोटे, श्री करण संजय देवतले तथा विधान परिषद सदस्य – श्री सुधाकर गोविंदराव अडबाले एवं श्री अभिजीत गोविंदराव वंजारी।

यह उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी वेकोलि ने पर्यावरणीय एवं जनसुरक्षा की दृष्टि से इसी नदी की गाद निकासी हेतु अपने पर्यावरण निधि से कुल ₹5.41 करोड़ का योगदान दिया था।

 

River cleaning done by wcl under csr pdf
River cleaning done by wcl under csr example