समाज में महिलाओंके सशक्तिकरण के साथ साथ उनके आर्थिक व् मानसिक विकास तथा कौशल्य विकास के लिए उन्हें स्वयंरोजगार व् रोजगार मिलने के लिए १९९७ से बेहतरीन कार्य करने हेतु नागपुर निवासी श्रीमती सुवर्णा मानेकरजी को “नारी शक्ती शिरोमणि अवार्ड २०२३” से दिल्ली में नवाजा जायेगा। यह खबर सुनकर क्षेत्र में ख़ुशी की लहार फ़ैल गई है। वर्तमान में श्रीमती सुवर्णा मानेकर जय दुर्गा बहुउद्देशीय शिक्षण संस्था में सचिव एवं इंटरनेशनल नॅचुरोपैथी ऑर्गनाइज़ेशन (INO) की विदर्भ उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत है.
अंतरराष्ट्रिय समरसता मंच संयोजक श्री. महावीर प्रसाद टोरडी एवं सांस्कृतिक सचिव योगेश कुमार जी ने बताया की यह कार्यक्रम दिल्ली में दी इंडियन सोसायटी ऑफ इंटरनेशनल लॉ वि की कृष्णन मेनन भवन में आयोजित किया जाएगा इस कार्यक्रम में ३००० में से चुने गए १५० प्रतिभाओ को सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में गृह मंत्रालय भारत सरकार के सहायक डायरेक्टर डॉ. मोहन चंद्रा, कनाडा एम्बेसी की प्रतिनिधी इस्टेली श्रेयक्स, मिसेज इण्डिया से सम्मानित डेजी. राज्यपाल, श्रीमती अनुला मोर्चा पूर्व कुलपति जगद्गुरू रामानन्दाचार्य रास्थान संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर राजस्थान के कर कमलों द्वारा नेपाल सरकार के प्रथम उपराष्ट्रपति न्यायमूर्ति परमानन्द झा महामहिम राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री, माननीय अध्यक्ष लोकसभा शिष्टमण्डल में श्रीमति सुवर्णा सुनिल मानेकर को सम्मानित किया जायेगा।