Top News : शोरूम पर फायरिंग करने वाले गिरफ्तार

0
Those who fired at the showroom were arrested
शोरूम पर फायरिंग करने वाले गिरफ्तार
दिल्ली (Delhi) : दिल्ली के नारायणा थाना इलाके में मौजूद कार शोरूम में ताबड़तोड़ गोलियां चलाने वाले दो शूटरों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. बदमाशों की पहचान और उन्हें पकड़ने के लिए स्पेशल सेल की कई टीमों ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी डाटा का विश्लेषण किया और मैनुअल इनपुट्स के आधार पर शूरटों को पता लगाया.

दिल्ली के नारायणा थाना इलाके में मौजूद कार शोरूम में ताबड़तोड़ गोलियां चलाने वाले दो शूटरों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान आकाश उर्फ भोली (उम्र 19) और सुमित उर्फ काला (उम्र 29) के तौर पर हुई है. इन्हें महाराष्ट्र के मिराज जंक्शन से एक मल्टी-स्टेट मैनहंट के बाद पकड़ा गया. बता दें, बदमाशों ने 27 सितंबर 2024 को कार स्ट्रीट शोरूम में लगभग 15 गोलियां चलाईं और शोरूम मालिक से 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगीं थी. इस घटना की जिम्मेदारी विदेश में बैठे गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ ने ली थी.

बदमाशों की पहचान और उन्हें पकड़ने के लिए स्पेशल सेल की कई टीमों ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी डाटा का विश्लेषण किया और मैनुअल इनपुट्स के आधार पर शूरटों को पता लगाया. जांच के दौरान शूटरों की पहचान अरमान खान, आकाश उर्फ भोली और सुमित उर्फ काला के रूप में हुई. इसी बीच पता चला कि दीपक नाम का एक शख्स शोरूम पर हमले की योजना बनाने और लॉजिस्टिक्स मुहैया कराने में शामिल था.