समृद्ध विदर्भ कार्यालय का आज शुभारंभ

0

नागपुर (NAGPUR)।
समृद्ध विदर्भ, समृद्ध भारत समिति की स्थापना 12 मई को की गई थी। इसके अंतर्गत अनेक हैप्पी हेल्थ व ग्रामीण विकास के कार्यक्रम नागपुर, अमरावती, अकोला, वाशिम, सहित विदर्भ के अनेक स्थानों पर किये गए। इसका लाभ हजारों लोगों ने लिया। समिति व विकास को गति प्रदान करने के लिए समिति कार्यालय का शुभारंभ 25 मई को सुबह 11:30 बजे टेलीफोन एक्सचेंज चौक, बाबा नानक स्कूल के सामने, गंगाबाई घाट के पास में किया गया है।

कार्यालय का आरंभ सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस विकास शिरपुरकर करेंगे। अध्यक्षता पंजाब राव कृषि विद्यापीठ के पूर्व वाइस चांसलर डॉ. शरद निंबालकर करेंगे। विशिष्ट अतिथि डॉ. आर.बी. ठाकरे व डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ चैरिटी भरत व्यास होंगे। इस अवसर पर नागपुर के गणमान्य व्यक्तियों को विदर्भरत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में सभी से उपस्थिति की अपील अध्यक्ष डॉ. धनंजय धार्मिक व मुख्य संयोजक गोविंद बाबु पोद्दार, डॉ. अनिल वाघ ने की है।
भवदीय
गोविंद पोद्दार