पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी आफ इंडिया (PRSI) के तीन दिवसीय जनसंपर्क महाकुंभ का शुभारंभ 20 दिसंबर से रायपुर (Raipur) में होने जा रहा है। इस बार रायपुर,वीआईपी रोड स्थित होटल बेबीलॉन में 46वें अखिल भारतीय जनसंपर्क सम्मेलन की मेजबानी करेगा। छत्तीसगढ़ में पहली बार जनसंपर्क के क्षेत्र में इस महत्वपूर्ण कांफ्रेंस का आयोजन सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजीत पाठक जी के नेतृत्व में होने जा रहा है। पीआरएसआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (पश्चिम) एस पी सिंह ने बताया कि इस वर्ष सम्मेलन का थीम “राष्ट्रीय मूल्य : अंतर्राष्ट्रीय दक्षता – जनसंपर्क की भूमिका” है।
कांफ्रेंस का उद्घाटन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय करेंगे। इस अवसर पर दिल्ली से राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल , उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा एवं कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.बल्देव भाई शर्मा गेस्ट ऑफ़ ऑनर होंगे।
पीआरएसआई रायपुर चैप्टर के चैयरमेन डॉ शाहिद अली एवं उनकी टीम सफलता के लिए प्रयास में जुटी हुई है.
कांफ्रेंस के दूसरे दिन तकनीकी सत्रों का उद्घाटन पूर्व मंत्री व सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल एवं पूर्व मंत्री व विधायक श्री अजय चंद्राकर द्वारा होगा। कांफ्रेंस के दूसरे दिन जनसंपर्क के क्षेत्र में महत्वपूर्ण एवार्ड सेरेमनी के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, केंद्रीय मंत्री श्री तोखन साहू होंगे। कौशल विकास से संबंधित विशेष सत्र की अध्यक्षता हेतु मंत्री श्री केदार कश्यप आमंत्रित किए गए हैं। कार्यक्रम के समापन समारोह एवं एवार्ड सेरेमनी में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल श्री रमेन डेका एवं गेस्ट ऑफ़ ऑनर उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव की उपस्थिति होगी।
इस जनसंपर्क महाकुंभ में देश भर से लगभग दो सौ से अधिक जनसंपर्क, मीडिया प्रोफेशनल्स, इंड्रस्ट्रीज, सरकारी व गैर-सरकारी उपक्रमों के लोगों की भागीदारी होगी और जनसंपर्क के विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 25 से अधिक विषय विशेषज्ञ विभिन्न सत्रों के वक्ता होंगे।तीन दिवसीय सम्मेलन राष्ट्रीय और वैश्विक महत्व के विषयों पर केंद्रित होगा, जिसमें आत्मनिर्भर भारत, उभरता हुआ भारत, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कौशल विकास, कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व, भारतीय संस्कृति, पीआर नैतिकता, मीडिया, संचार रणनीति और संगठनात्मक प्रतिष्ठा शामिल हैं।सम्मेलन का आकर्षण जनसंपर्क कार्य में उत्कृष्टता के लिए पीआरओ और संस्थाओं को पुरस्कार प्रदान करना होगा, साथ ही ,इस पेशे में लगभग डेढ़ सौ महत्वपूर्ण योगदानकर्ताओं को जनसंपर्क ट्राफी, लीडरशिप अवार्ड भी प्रदान किए जाएंगे।
पीआरएसआई ने 2023 में दिल्ली में 45वें राष्ट्रीय पीआर सम्मेलन और अंतर्राष्ट्रीय पीआर महोत्सव की मेजबानी की। विभिन्न राज्यों में पीआरएसआई के 25 चैप्टर्स सक्रिय हैं, जिनमें 500 से अधिक सदस्यों का सक्षम नेटवर्क है। इसमें बहुराष्ट्रीय निगमों, सरकारी संगठनों, सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों, शिक्षाविदों और पीआर सलाहकारों के पीआर प्रोफेशनल्स शामिल हैं।