(Assam): असम के पहाड़ी जिला डिमा हसाओ के उमरांग्सू से 25 किमी दूर असम-मेघालय के सीमावर्ती क्षेत्र में हुए कोयला खदान हादसे के बचाव अभियान में अब वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) की टीम शामिल है।
दिनांक 08.01.2025 को वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) की पांच सदस्यीय टीम भारतीय वायु सेना के C-130 हरक्यूलिस विमान से घटना स्थल के लिए नागपुर से रवाना हुई। टीम अपने साथ सबमर्सिबल पंप, जो प्रति मिनट 500 गैलन पानी को 150 मीटर की ऊंचाई से पंप कर सकता है, एक जटिल केबल नेटवर्क, स्टार्टर आदि के साथ रवाना हुई है। हैवी ड्यूटी सबमर्सिबल पंप का उद्देश्य घटना स्थल पर स्थापित करना है, जहां खनिक फंसे हुए हैं। इस पंप के जरिए पानी को बाहर निकाला जाएगा। इस विकल्प को कामगारों को बचाने के लिए एक महत्वपूर्ण समाधान के रूप में देखा जा रहा है।
घटना स्थल से आयी जानकारी के अनुसार वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की टीम ने पहुँचते ही बचाव कार्यों में सक्रीय सहभाग देते हुए, अपने कार्य को प्रारंभ कर दिया है।
टीम का नेतृत्व प्रबंधक (इ एंड एम) श्री सुरेश सिंह गौड़ कर रहे है। उनके साथ फोरमैन श्री दिलीप कीनेकर, फिटर्स श्री दिलीप नागराल, गुरजीत और अजय बोंडे टीम में शामिल हैं। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की बचाव टीम को कोल इंडिया लिमिटेड लिमिटेड की सभी सहायक कंपनियों में सबसे बेहतरीन माना जाता है। इससे पहले, वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की टीम ने उत्तराखंड में एक सुरंग में फंसे हुए लोगों को बचाने में भी अपना महत्वपूर्ण सहभाग दिया था।