
दिल्ली (DELHI) :- दिल्ली में संभावित सीएम को लेकर हर दिन चर्चा का नया बाजार सजता है. और शाम होते होते उठ जाता है. अब तक दिल्ली सीएम पद के लिए जो नाम सबसे आगे चल रहे थे उसमें प्रवेश वर्मा सबसे ऊपर थे. दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को हराने के चलते वे दिल्ली बीजेपी में सुपर हीरो बनकर उभरे हैं. मीडिया में उनके नाम की चर्चा सबसे ज्यादा है. पर इंडियन एक्सप्रेस अखबार में छपी एक रिपोर्ट की माने तो दिल्ली का सीएम नवनिर्वीचित विधायकों में से तो चुना जाएगा पर उसमें प्रवेश वर्मा का नाम आगे नहीं है.
आशीष सूद और रेखा गुप्ता रेस में कितने आगे?
इस अखबार के अनुसार सीएम पद के लिए संभावितों के नाम में आशीष सूद, रेखा गुप्ता, सतीश उपाध्याय और शिखा रॉय के नाम रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. शनिवार से अब तक, आरएसएस और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के बीच कई बैठकें हो चुकी हैं. इन बैठकों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय महासचिव बी एल संतोष सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए हैं. जिन लोगों ने राजस्थान की राजनीति को बहुत नजदीक से देखा और समझा होगा उन्हें वहां विधानसभा चुनावों के बाद सीएम के पद पर भजनलाल शर्मा का चयन कैसे हुआ पता होगा. राजस्थान में आपको याद होगा कि विधानसभा चुनावों के दौरान महारानी दिया कुमारी को किस तरह हाईलाइट किया गया था. पीएम की सभाओं में कई बार उन्हें राजस्थान बीजेपी के अन्य कद्दावर नेताओं के मुकाबले बहुत अधिक महत्व दिया गया. मीडिया में राजस्थान के सीएम को लेकर सबसे ज्यादा अटकलें दिया कुमारी को लेकर हीं लगाईं गईं थीं.
क्या प्रवेश वर्मा का पत्ता कटेगा ?
दिया कुमारी को राजस्थान के सबसे डॉमिनेंट कास्ट राजपूत नेता के तौर पर स्थापित किया गया था. करीब करीब यह मान लिया गया था कि दिया कुमारी का सीएम बनना तय है. पर ऐन मौके पर भजनलाल शर्मा जैसे लो प्रोफाइल वाले शख्स के नाम को आगे बढ़ा दिया गया और दिया कुमारी को डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ दिलाई गई. दिया कुमारी खुशी खुशी आज राज्य की सेवा कर रही हैं.
यह खबर विडिओ में देखने के लिए यह क्लीक करे