(India) भारत में चीन का HMPV वायरस पहुंच गया है. बेंगलुरु में इसका पहला केस दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार, एक आठ महीने की बच्ची इससे संक्रमित हुई है. यह मामला शहर के बैपटिस्ट अस्पताल में दर्ज किया गया. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि उन्होंने अपनी प्रयोगशाला में नमूने का परीक्षण नहीं किया है.
भारत में मिला चीन में तबाही मचाने वाले HMPV virus का पहला केस
अस्पताल की लैब में हुई जांच में एचएमपीवी वायरस की पुष्टि हुई है. कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी केंद्र सरकार को दे दी है. एचपीएमवी वायरस को लेकर भारत सरकार भी अलर्ट मोड पर है. इस वायरस को लेकर . महाराष्ट्र सरकार की स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों के लिए एडवाइजरी की है. उन्होंने नागरिकों को सलाह दी है कि घबराएं नहीं, लेकिन सावधान रहें.
HMPV viru से 8 महीने का बच्चा संक्रमित
अधिकारियों को सर्दी-खांसी के मरीजों की लगातार जांच करने को कहा है. केरल और तेलंगाना की सरकार भी इस वायरस पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं, दिल्ली के मेडिकल ऑफिसर्स ने इस वायरस से निपटने के लिए एडवाजरी जारी की है. अस्पतालों को जारी निर्देश में कहा गया है कि वो इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी और गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण के मामलों की जानकारी तुरंत IHIP पोर्टल के जरिए तुरंत दिया जाए.
12:16
1:16
13:24