लोकसभा में अखिलेश का करारा वार

0

‘संभल के भाईचारे को गोली मारने का हुआ काम

लोकसभा में अखिलेश यादव का करारा वार

दिल्ली(Delhi) : संसद के चालू शीतकालीन सत्र के शुरुआती छह दिन में लोकसभा महज 59 और राज्यसभा 94 मिनट ही चल सकी. संसद के दोनों सदनों में जारी गतिरोध के बीच एक दिन पहले स्पीकर ओम बिरला ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. लोकसभा में शून्यकाल की शुरुआत के साथ ही स्पीकर ओम बिरला ने अखिलेश यादव का नाम लिया. अखिलेश ने संभल का मुद्दा उठाते हुए कहा कि संभल भाईचारे के लिए जाना जाता था लेकिन संभल के भाईचारे को गोली मारी गई है. संभल में खुदाई सौहार्द को खोद देगी. उन्होंने संभल की घटना को सोची-समझी साजिश बताते हुए कहा कि ये सरकार संविधान को नहीं मानती. 19 नवंबर को सर्वे की याचिका दायर की गई. दूसरे पक्ष को सुने बिना सर्वे का आदेश दे दिया गया. एकबार सर्वे के बाद जब ये हो गया कि अब रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जाएगी, फिर सर्वे की क्या जरूरत थी. लोगों को पुलिस ने नमाज पढ़ने से रोका. लोगों ने दोबारा सर्वे की वजह जाननी चाही तो पुलिस प्रशासन ने बेकसूरों को गोली मारी. संभल में माहौल बिगाड़ने वालों और पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. ये लखनऊ और दिल्ली की लड़ाई है.