डब्लूसीएल में विप्स की रीजनल मीट संपन्न

0

विप्स डब्लूसीएल को मिला बेस्ट एक्टिविटी अवार्ड

दिनांक 30.11.2024 को वुमेन इन पब्लिक सेक्टर (विप्स) – वेस्टर्न रीजन का क्षेत्रीय सम्मेलन डब्लूसीएल मुख्यालय के सांस्कृतिक भवन में संपन्न हुआI इस सम्मेलन में कोल इंडिया की सभी अनुषंगी कंपनियों के साथ एचपीसीएल, ओएनजीसी, आरसीएफ, मजगांव डॉकयार्ड लिमिटेड, मोइल, इसीजीसी, एनपीसीआईएल आदि पब्लिक सेक्टर कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लियाI

सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में डब्लूसीएल के सीएमडी श्री जे. पी. द्विवेदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेI अपने उद्बोधन में सीएमडी श्री जे. पी. द्विवेदी ने उपस्थित महिलाओं को साधुवाद देते हुए वर्ष भर विप्स के अंतर्गत किए कार्यों की प्रशंसा कीI उन्होंने बताया कि कोयला खनन उद्योग में महिलाओं की भागीदारी सतत बढ़ रही हैI वेकोलि में, वर्तमान में, कुल श्रम-शक्ति के लगभग 10% महिलाएँ है। उन्होंने नारी सशक्तिकरण के विषय पर बात करते हुए डब्लूसीएल द्वारा इस आशय में सीएसआर के अंतर्गत किए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी का उदाहरण देते हुए महिलाओं को बड़ी जिम्मेदारी के लिए स्वयं को तैयार करने हेतु प्रतीत किया।

उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर डब्लूसीएल के निदेशक तकनीकी (संचालन तथा योजना एवं परियोजना) श्री ए. के. सिंह, निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) श्री बिक्रम घोष, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अजय मधुकर मेहत्रे, अध्यक्षा-अपैक्स (विप्स) श्रीमती वर्षा राउत, विप्स – पश्चिम क्षेत्र की अध्यक्षा श्रीमती अनुपमा टेमुर्निकर, सेक्रेटरी श्रीमती मंजिरी पुरंदरे, कोषाध्यक्ष श्रीमती वंदना अतराम, उपस्थित रहेI कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन श्रीमती अनुपमा टेमुर्निकर ने किया। इस के उपरांत ओएनजीसी से श्रीमती सुगंधा पाटिल तथा अध्यक्षा-अपैक्स (विप्स) श्रीमती वर्षा राउत ने सभा को संबोधित किया। अतिथियों ने विप्स द्वारा पूर्व में आयोजित की गई निबंध एवं स्लोगन प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरित किए।

वर्ष 2023-24 के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए वुमेन इन पब्लिक सेक्टर (विप्स), डब्लूसीएल को ‘बेस्ट एक्टिविटी अवार्ड’ से नवाज़ा गयाI विप्स डब्लूसीएल की ओर से यह अवार्ड अध्यक्षा (पश्चिम क्षेत्र) श्रीमती अनुपमा टेमुर्णीकर, पदाधिकारी एवं सदस्यों ने ग्रहण किया I

सम्मेलन में ‘स्वस्थ मन – स्वस्थ जीवन की कुंजी है’ के विषय पर डॉ. प्रज्ञा माथुर, ‘अनुभवात्मक उपचार’ के विषय पर श्रीमती कीर्ति बोहरा, ‘माइंडफुलनेस’ के विषय पर श्रीमती पद्मिनी जोग तथा ‘तनाव एवं चिंता का समाधान’ के विषय पर डॉ. शैलेश पांगांवकर के विशेष सत्र आयोजित किए गए I

ज्ञात हो कि विप्स डब्लूसीएल द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व, स्वास्थ्य एवं प्रशिक्षण के तारतम्य में विशेष कार्य किए गए है I इन में महिलाओं के लिए ब्रेस्‍ट कैंसर जागरूकता शिविर, रक्त दान शिविर, योगा शिविर, पोषण सम्बन्धी जागरूकता, यूटेराइन कैंसर स्क्रीनिंग शिविर आदि का आयोजन शामिल है I इन कार्यों के साथ ही वृक्षारोपण, स्वच्छ भारत अभियान में सक्रिय योगदान, स्कूली बच्चों में सामग्री का वितरण, वुमनस डे, नर्सेज डे, मदर्स डे के उपलक्ष में कार्यक्रम जैसे अनेक कार्यों का भी समावेश है I

Previous articleजान्हवीला राष्ट्रीय स्‍पर्धेत ठरल ‘बेस्‍ट अॅथलेट’
Next articleLearning Skills-Based Education Highlighted at IISF
Priyanka Thakare
प्रियंका ठाकरे, ही शंखनाद न्यूज चॅनेलमध्ये न्यूज अँकर आणि रिपोर्टर म्हणून कार्यरत आहे. २०२३ पासून ती पत्रकारिता क्षेत्रात काम करीत आहे. राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज विद्यापीठाच्या जनसंवाद विभागातून मासकम्युनिकेशनमध्ये एमएचे शिक्षण पूर्ण केले आहे. फिल्ड रिपोर्टींग, विविध विषयावर तज्ज्ञाच्या मुलाखती घेतल्या आहेत. Shanknaad is a multilingual news channel available in Hindi, Marathi, and English. It covers news from across the country, including Maharashtra, Gujarat, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Delhi, and Mumbai. The channel focuses on a variety of topics such as politics, social causes, sports, employment, religion, lifestyle, business, and food. With the growing consumption of digital media and the majority of the global population active on social media platforms like Facebook, Twitter, Instagram, and YouTube, Shanknaad is also accessible to its users on these platforms.