Wikipedia : भारत सरकार ने विकिपीडिया को भेजा नोटिस

0
WIKIPEDIA NEWS
भारत सरकार ने विकिपीडिया (Wikipedia) को पत्र भेजा है और उससे कुछ शिकायत पर जवाब मांगा है. विकिपीडिया पर आरोप हैं कि वह पक्षपात और गलत जानकारी दे रहा है. सरकार ने जानकारी कुछ शिकायतों के आधार पर मांगी हैं. पत्र में इस बात पर जोर दिया है कि संपादकों के एक छोटे समूह का कंटेंट पर ज्यादा कंट्रोल है, जिसकी वजह वे कंटेंट न्यू्ट्रल नहीं है. आइए इसके बारे में जानते हैं.

भारत सरकार ने विकिपीडिया को पत्र भेजा है और उससे कुछ शिकायत पर जवाब मांगा है. विकिपीडिया पर आरोप हैं कि वह  पक्षपात और गलत जानकारी दे रहा है. साथ ही विकिपीडिया से पूछा है कि उसको मध्यस्थ के बजाय पब्लिशर्स के रूप में क्यों नहीं माना जाना चाहिए.

जानकारी के मुताबिक, इंटरनेट इनसाइक्लोपीडिया को लिखे एक पत्र में, पत्र में इस बात पर जोर दिया है कि संपादकों के एक छोटे समूह का कंटेंट पर ज्यादा कंट्रोल है, जिसकी वजह वे कंटेंट न्यू्ट्रल नहीं है. सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने सवाल उठाया है कि विकिपीडिया को मध्यस्थ की जगह पब्लिशर्श के रूप में क्यों नहीं माना जाना चाहिए.

हालांकि ना विकिपीडिया और ना ही भारत सरकार की तरफ से अभी तक इसको लेकर कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है. ये जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है.

क्या है विकिपीडिया प्लेटफॉर्म ?

विकिपीडिया एक फ्री प्लेटफॉर्म है, जहां दुनियाभर के लोग जानकारी हासिल कर सकते हैं. हालांकि इन जानकारियों को भी चंद लोग वहां लिखते हैं और उनमें कुछ गलतियां भी होती हैं. इसकी शुरुआत 2001 में इंग्लिश लैंग्वेज में हुई थी और हिंदी विकीपीडिया की शुरुआत साल 2003 में हुई थी. विकीपीडिया की शुरुआत जिमी वेल्स और लैरी सैंगर ने खी थी.