
दिल्ली (DELHI) : दिल्ली में नई सरकार के गठन और शपथ को लेकर तैयारी जारी है. इस बीच सूत्रों से बड़ी जानकारी सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को निमंत्रण दिया जाएगा. इसके अलावा दिल्ली के झुग्गी-झोपड़ी के सभी 250 विस्तारक और प्रधानों को आमंत्रित किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक धर्मगुरुओं को भी आमंत्रित किया जाएगा. दिल्ली के एक लाख लोगों को शपथ ग्रहण में बुलाने की तैयारी है.
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बीजेपी ने फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. हालांकि, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े, तरुण चुग और प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के बीच इस सिलसिले में महत्वपूर्ण बैठक हुई है, जिसमें शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों पर चर्चा की गई.
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम निर्णय लेने के लिए बीजेपी जल्द ही केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति करेगी. पर्यवेक्षक दिल्ली विधानसभा के विधायकों से रायशुमारी करेंगे और इसके आधार पर पार्टी दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का नाम घोषित करेगी. सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री पद के लिए कई नामों पर चर्चा चल रही है, जिनमें नई दिल्ली सीट से विधायक प्रवेश वर्मा, दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता, रेखा गुप्ता और सतीश उपाध्याय के नाम सबसे आगे बताए जा रहे हैं.