Maharashtra Assembly Election 2024: 288 सीटों पर मैदान में 8272 प्रत्याशी

0
Maharashtra Election 2024
288 सीटों पर मैदान में 8272 प्रत्याशी

महाराष्ट्र (Maharashtra) : महाराष्ट्र विधानभा चुनाव की सरगर्मियां और भी तेज होती जा रही हैं. राजनीतिक दल अपने- अपने सियासी गठजोड़ मजबूत करने में लगे हैं. इस बीच नामांकन वापस लेने की समयसीमा सोमवार (4 नवंबर) को दोपहर तीन बजे खत्म हो गई हैं. अब कोई भी उम्मीदवार अपना नामांकन वापस नहीं ले सकता है. ऐसे में अब महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए 8272 प्रत्याशी ही चुनावी मैदान में बचे हुए हैं.

चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार विधानसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में कुल 10900 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था. इनमें से 1654 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द कर दिए गए, जबकि 9260 नामांकन स्वीकार किए गए. इनमें से भी 983 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया. इन सबके बाद अब 8272 प्रत्याशी बचे हैं, जिनकी किस्मत का फैसला 20 नंवबर को ईवीएम में कैद होने वाला है.

इन सीटों पर है त्रिकोणीय मुकाबला

माहिम सीट:  यहां एकनाथ शिंदे गुट की तरफ से सदा सरवणकर, महाराष्ट्र नव निर्माण सेना की ओर से अमित ठाकरे और शिवसेना यूबीटी की तरफ से महेश सावंत के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.

अणुशक्ति नगर: इस सीट पर एनसीपी अजित पवार की तरफ से सना मलिक, एनसीपी शरद पवार गुट की तरफ से फहाद अहमद जबकि शिवसेना की तरफ से अविनाश राने के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा.

मानखुर्द शिवाजीनगर: महाराष्ट्र की सबसे हॉट सीट में से एक इस सीट पर समाजवादी पार्टी की तरफ से अबु आजमी, एनसीपी अजित पवार की तरफ से नवाब मलिक और शिवसेना की तरफ से सुरेश पाटील शिवसेना के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.

बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभी सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि इसका परिणाम 23 नवंबर को घोषित किया जाएगा. इसको लेकर सोमवार को नामांकन वापसी का समय खत्म हो चुका है.

Previous articleअनाथांसोबत दीपावली साजरी
Next articleदिलीप म्‍हैसाळकर यांचे निधन
Rashmi Pali
रश्मी पाली, शंखनाद न्यूज चॅनेल में अँकर और रिपोर्टर है । नागपूर के धनवटे नॅशनल कॉलेज में बीए मॉस कम्युनिकेशन पढ रही है । Shanknaad is a multilingual news channel available in Hindi, Marathi, and English. It covers news from across the country, including Maharashtra, Gujarat, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Delhi, and Mumbai. The channel focuses on a variety of topics such as politics, social causes, sports, employment, religion, lifestyle, business, and food. With the growing consumption of digital media and the majority of the global population active on social media platforms like Facebook, Twitter, Instagram, and YouTube, Shanknaad is also accessible to its users on these platforms.