
Hemkund Sahib :माता गुजरी जी सेवा दल 28 मई 2025 को हेमकुंड साहिब की पवित्र यात्रा पर रवाना होगा। यह यात्रा जत्थेदारिनी मधु कपूर जी के मार्गदर्शन में आयोजित की जा रही है, जिसमें कुल 106 श्रद्धालु शामिल होंगे। सभी श्रद्धालु गुरु महाराज के दर्शन के लिए अत्यंत उत्साहित और भावविभोर हैं। यात्रा की शुरुआत “वाहेगुरु, वाहेगुरु” के सामूहिक जाप के साथ होगी, जो श्रद्धा और एकता की भावना को दर्शाता है।